पतलीकुहल में 750 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

 


कुल्लू, 15 दिसंबर (हि.स.)। थाना पतलीकुहल के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम बनोण मोड़ के समीप नाका पर मौजूद थी। उस दौरान सामने से एक युवक आया जो कि पुलिस को सामने देखकर छुपने का प्रयास करने लगा। पुलिस को युवक के पास किसी संदिग्ध वस्तु होने का शक हुआ।

पुलिस ने शक के आधार पर उस युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 750 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी छलविन्द्र सिंह उर्फ सैंकी (18) पुत्र टुल्लू राम निवासी गांव शाईटा (पीणी) डाकघर कसलादी तहसील भुन्तर जिला कुल्लू के विरुद्ध मध्य प्रदेश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील