बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला

 




बिलासपुर, 23 फरवरी (हि. स.)। बिलासपुर में शुक्रवार को मंडी माणवा के पास स्थित रेलवे प्रोजेट के तहत काम कर रही डीबीएल कंपनी कार्यालय के बाहर कुछ शरारती तत्वों ने पूर्व विधायक एवं पीसीसी महासचिव बंबंर ठाकुर पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामलें में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूर्व विधायक एवं पीसीसी महासचिव बंबंर ठाकुर मंडी माणवा के पास स्थित रेलवे प्रोजेट के तहत काम कर रही डीबीएल कंपनी कार्यालय से बाहर जैेसे ही बाहर निकले । तो वहां पर करीब दस बीस लोगों ने पूर्व विधायक के साथ पहले गाली गलौच किया व उसके बाद डंडों व तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और वहां से फरार हो गए। इस हमले में पूर्व विधायक के दोनों बेटों को भी चोंटे आई है। जैसे ही वहां पर आस पास के लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस बात का पता चला तो वह वहां एकत्रित हुए।

उधर, इस घटना का पता चलते ही डीएसपी मुख्यालय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पूर्व विधायक को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं,इस मारपीट की घटना के विरोध में कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली तथा जमकर नारेबाजी की।

उधर, पूर्व विधायक एवं पीसीसी महासचिव बंबंर ठाकुर ने आरोप लगाया कि उन पर भाजपा विधायक के समर्थकों ने हमला किया हैं । वह वहां पर बेरोजगारों को रोजगार के मुददे पर बातचीत करने के लिए गए थेेे। जैसे ही कार्यालय से बाहर निकले तो वहां चिटटे के धंधे में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया।

उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामलें में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील