आपदा में क्षतिग्रस्त घर के पुनर्निर्माण के दौरान मकान की नींव उखाड़ने और मारपीट का आरोप
मंडी, 19 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला की तहसील चच्योट, उपमंडल गोहर की पंचायत नौण के गांव कोट निवासी नागणू राम ने पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा को लिखित शिकायत सौंपकर गंभीर आरोप लगाए हैं। नागणू राम का कहना है कि गत रोज माधव राम, भोलाराम और मूलिया राम ने उनके नए बनाए जा रहे मकान की नींव उखाड़ दी और इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई।
शिकायत में नागणू राम ने बताया कि वर्ष 2025 की आपदा में उनका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गिर गया था, जिसके बाद हिमाचल सरकार की ओर से उन्हें मकान के पुनर्निर्माण के लिए पहली किस्त जारी की गई थी। सरकारी सहायता मिलने पर उन्होंने पुराने मकान की जगह पर ही नया मकान बनाना शुरू किया था, लेकिन निर्माण कार्य शुरू होते ही मूलियाराम अपने दो पुत्र माधव राम और भोलाराम के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी पूर्व सूचना के मकान की नींव उखाड़ने लगा।
नागणू राम का आरोप है कि उक्त तीनों लोग नशे की हालत में थे और रात के समय उनके घर पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा किया और उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास किया। पीड़ित ने अपनी शिकायत के समर्थन में नए मकान की नींव उखाड़ने का वीडियो भी पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा को सौंपा है।
नागणू राम ने कहा है कि वे अपने पुराने मकान की भूमि पर ही नया मकान बना रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया जाए और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वे बिना किसी डर के अपने मकान का निर्माण कार्य पूरा कर सकें।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने शिकायत को गोहर थाना को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा