आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी पर हुए कातिलाना हमले पर कर्मचारी महासंघ आग बबूला, सख्त कार्रवाई की मांग

 

मंडी, 15 जनवरी (हि.स.)। आयुष अरोग्य मंदिर ननखड़ी जिला शिमला में कार्यरत आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी सुमन देवी पर स्थानीय निवासी मेहर सिंह द्वारा किए गए कातिलाना हमले पर राज्य आयुष अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ आग बबूला है। महासंघ के प्रदेश प्रधान अशोक कुमार, सचिव बलबीर कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद कुमार, राज्य आयुष फार्मेसी अधिकारी महासंघ के प्रधान तिलक ठाकुर, सचिव कुलदीप सिंह चंदेल तथा समस्त कार्यकारिणी ने इस हमले की निंदा करते हुए सरकार से मांग की है कि दूरदराज के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही महिला अधिकारी के साथ जो कुछ भी हुआ है उससे भय का वातावरण बना है। हमलावर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा अधिकारी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

गौरतलब है कि स्थानीय व्यक्ति द्वारा इस महिला अधिकारी के उपर दराट से जो हमला किया गया है उसकी विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से सनसनी मच गई है।

महासंघ के अनुसार आयुष अधिकारी सुमन ठाकुर जो पिछले कई सालों से दूरदराज के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं वहां पर अपनी तीन साल की बच्ची के साथ रह रही है। उस पर कातिलाना हमला हुआ है। इसकी एफआईआरभी थाना में दर्ज करवाई गई है मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप है कि इससे पहले भी यह व्यक्ति उक्त अधिकारी को गोली से उड़ा देने की धमकी दे चुका है। उसकी मंशा इस आयुष अरोग्य मंदिर की जमीन पर कब्जा करने की मंशा है। जिसे रोकने पर वह मारने के लिए उतारू हो जाता है। पहले भी इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है मगर कोई कार्रवाई न होने से उस हमलावर के हौंसले बुलंद हैं। अब जो उसने किया है वह सब वीडियो में कैद हो गया है जो एक साक्षात प्रमाण है। सरकार से मांग की गई है कि इस जानलेवा हमले पर सख्त कार्रवाई हो तथा आरोपी मेहर सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इस घटना के बाद महिला अधिकारी अपने को असुरक्षित पा रही है।

महासंघ ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि इस हमलावर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो कोई भी कदम आने वाले दिनों में उठाया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा