अनुबंध कर्मचारियों को नियमित कर दिवाली का तोहफा दे सरकार : सर्वानुबंध कर्मचारी महासंघ

 


शिमला, 17 अक्टूबर (हि.स.)। सर्वानुबंध कर्मचारी महासंघ ने राज्य की सुखविंदर सिंह सरकार से मांग की है कि दिवाली से पहले अन्य कर्मचारियों की तरह उन्हें भी दिवाली का तोहफा दे। महासंघ ने सितम्बर तक अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग की है। अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने सरकार को चेताया है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से लंबे समय से मांग को सरकार के समक्ष रख रहे हैं लेकिन अगर उनकी मांग को सुना नहीं जाता है तो उनके पास दूसरे विकल्प भी हैं।

सर्वानुबंध कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने गुरूवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहां की हुए 12 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। इसके अलावा मंत्रियों और सीपीएस से मिले लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पहले राज्य सरकार द्वारा वर्ष में दो बार अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया जाता था लेकिन अब नए नियमों के अनुसार एक बार ही नियमित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ये नियम पहले भर्ती हो चुके कर्मचारियों पर लागू नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है 22 अक्टूबर को प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होने जा रही है सरकार इस एजेंडे को कैबिनेट में ले जाकर उनके नियमितीकरण की अधिसूचना जारी करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा