जेपी नड्डा की रैलियां फ्लॉप शो, जनता को नहीं लुभा पा रहे भाजपा के जुमले : कांग्रेस

 


शिमला, 18 मई (हि.स.)। हिमाचल में हुई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैलियों को प्रदेश कांग्रेस ने फ्लॉप शो करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के शीर्ष नेताओं को हिमाचल की याद आने लगी है। भाजपा नेता जे पी नड्डा की रैलियों में भीड़ न जुटने के बाद उनके चेहरे पर शिकन दिखाई दे रही है।

अवस्थी ने जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब प्रदेश की जनता इनके जुमलों से परेशान होकर रैलियों में आने से भी कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा के दौरान जेपी नड्डा समेत इनकी पूरी टीम राजनीति करती रही लेकिन हवाई दौरे के चलते प्रभावितों की कोई मदद नहीं कर पाई। प्राकृतिक आपदा के चलते प्रदेश को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ 551 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भाजपा के तीनों सांसद ने एक बार भी पीएम मोदी के समक्ष सहायता देने की वकालत तक नहीं कि बल्कि उल्टा मदद न देने की बातों पर जोर दिया।

अवस्थी ने नड्डा से पूछा कि आज वे किस मूंह से वोट मांग रहे हैं। प्रदेश को भारी भरकम नुकसान हुआ लेकिन इनके मूंह से उफ्फ तक नहीं निकली। होना तो यह चाहिए था कि गुजरात और उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करते।

उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बार- बार पीएम मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राष्ट्रीय आपदा प्रभावित घोषित करने की मांग करते रहे। लेकिन न तो पीएम ने हिमाचल की बात सुनी और न ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को लगता था शायद यदि पीएम मोदी राष्ट्रीय आपदा घोषित कर विशेष पैकेज देते तो कांग्रेस इसका श्रेय ले जाएगी लेकिन यदि सरकार को विशेष पैकेज मिलता तो आपदा प्रभावितों को तुरंत सहायता मिलती और प्रदेश आपदा से जल्द उभरता।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील