हिमाचल में ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रही भाजपा : कांग्रेस मंत्री
शिमला, 10 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में निजी कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर हाल ही में हुई इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी को लेकर सत्ताधारी कांग्रेस ने विपक्षी दल भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप जड़ा है।
राजस्व व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा ईडी और इनकम टैक्स का दुरूपयोग कर विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिटलरशाही पर उतर आई है और इनके देहरा प्रत्याशी सीआईडी के जवानों को सरेआम गोली मारने की धमकी दे रहे हैं।
जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के बाद से लगातार सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा लेकिन जनता ने उसे नकारा है। अब तीन सीट पर उप चुनाव के बीच भाजपा ने ईडी और इनकम टैक्स की रेड की है ताकि चुनाव प्रभावित हो।
उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष जयराम ठाकुर लगातार सरकार को गिराने के दावे कर रहे हैं लेकिन हिमाचल की जनता इस तरह की राजनीति को पसन्द नहीं करती है। नेता विपक्ष कांग्रेस सरकार पर मशीनरी के दुरूपयोग के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं उनके पास अगर कोई एक भी उदाहरण या सबूत है तो वे उसको सांझा करें।
समरससमरससमरस
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा / सुनील शुक्ला