देश भर के चालक एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स इवेंट में दिखाएंगे जौहर
कुल्लू, 27 नवंबर (हि.स.)। कुल्लू मुख्यालय के ढालपुर मैदान में हिमालयन एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स द्वारा चार दिवसीय मोटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वाहन चालक को स्टार ऑफ कुल्लू के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह इवेंट क्लोज सर्किट में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सबसे बेहतर टाइमिंग हासिल करने वाला विजेता बनेगा। यह प्रतियोगिता चार दिन चलेगी।
इस आयोजन के बारे में हिमालयन एक्सट्रीम मोटर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष सुरेश राणा ने बताया कि यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। इसमें 30 श्रेणियां हैं और 120 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
प्रतियोगिता की खासियत यह है कि इसमें महिला प्रतिभागी भी अपनी ड्राइविंग कौशल का प्रदर्शन करेंगी। प्रतिभागियों को अलग-अलग श्रेणियों में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करनी होगी। इस आयोजन में कुल एक लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि भी रखी गई है। देशभर के वाहन चालकों और राइडर्स की भागीदारी इस आयोजन को और अधिक रोमांचक बना रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह