व्यवसाय प्रश्नोत्तरी में हमीरपुर कॉलेज विजेता, तकनीकी विवि की टीम उपविजेता
हमीरपुर, 27 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग ने एचपीटीयू एमएएनएजीए उत्सव-24 का आयोजन किया। उत्सव में तकनीकी विवि सहित संबंधित पांच शिक्षण संस्थानों के लगभग 100 विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता निभाई। उत्सव के समापन समारोह में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
उत्सव के समन्वयक डॉ शुभम शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों ने पांच प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। बिजनेस गेम्स के शीघ्र निर्माण स्पर्धा में भौतिकी विज्ञान विभाग के अभय को विजेता व योग विभाग की दीक्षा का उपविजेता चुना गया। अनुसंधान अंतर्दृष्टि प्रतियोगिता में हिमालयन ग्रुप ऑफ कॉलेज की टीम विजेता और हमीरपुर महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही। निवेशक शॉ केस में तकनीकी विवि के बीटेक के विद्यार्थियों प्रथम और एमबीए विभाग की टीम द्वितीय स्थान पर रही। व्यवसाय प्रश्नोत्तरी में हमीरपुर महाविद्यालय की टीम विजेता और तकनीकी विवि के बीटेक की टीम उपविजेता रही। रहस्य की भूलभुलैया स्पर्धा में गौतम कॉलेज हमीरपुर विजेता और हमीरपुर महाविद्यालय की टीम उपविजेता रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला