हिमाचल के आठ शहरों का पारा शून्य से नीचे, बर्फबारी के आसार

 








शिमला, 25 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है और इन दिनों कई स्थानों का पारा सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है। पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी भागों में भी भीषण ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के आठ शहरों का न्यूनतम तापमान गुरुवार को शून्य से नीचे पहुंच गया। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में आगामी 31 जनवरी तक बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।

लाहौल-स्पीति जिले का कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। समधो में न्यूनतम तापमान -6.4 डिग्री, कल्पा में -3.6 डिग्री, नारकंडा में -1.4 डिग्री, सुंदरनगर में -0.4 डिग्री, मंडी में -0.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इसके अलावा उना में शून्य, भुंतर व सोलन में 0.2 डिग्री, सराहन में 1 डिग्री, कुफरी व सियोबाग में 1.5 डिग्री, धौलाकूआं में 2.1 डिग्री, शिमला में 3.4 डिग्री, धर्मशाला में 5.4 डिग्री, नाहन में 8.1 डिग्री, पालमपुर में 2.5 डिग्री, कांगड़ा में 3.8 डिग्री, डल्हौजी में 3.2 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 4 डिग्री, सियोबाग में 1.5 डिग्री, धौलाकूआं में 2.1 डिग्री, देहरा गोपीपुर में 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री का उछाल रहा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 से 29 जनवरी तक उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। 30 व 31 जनवरी को मैदानी इलाकों को छोड़कर अन्य भागों में बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान है। अहम बात यह है कि अगले छह दिन मैदानी भागों में बादलों के बरसने के आसार नहीं हैं। राज्य में जनवरी महीने में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है।

राज्य में बन रहे सूखे के हालात

बादलों के नहीं बरसने से सूखे के हालत पैदा हो गए हैं। राज्य की जलविद्युत परियोजनाओं में बिजली उत्पादन में भारी गिरावट आ गई है। बर्फबारी न होने से जहां सेब बाहुल्य इलाकों में सेब की पैदावार प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है, वहीं मैदानी भागों में गेहूं की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अगर अगले कुछ दिनों में बारिश नहीं हुई, तो असिंचित क्षेत्र में 20 से 30 फीसदी गेहूं की फसल बर्बाद हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील