ग्रामीण आर्थिक के सुदृढ़ीकरण में सहकारी सभाओं की है अहम भूमिका : सुंदर ठाकुर

 






कुल्लू, 18 नवम्बर (हि. स.)। ग्रामीण आर्थिक के सुदृढ़ीकरण में सहकारी सभाओं की अहम भूमिका है। सहकारी सभाओं का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। यह बात मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर आज कुल्लू स्थित अटल सदन में अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के 70 वें जिला स्तरीय सहकारी समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित कुल्लू जिला के ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने मे सहकारी सभाओं का अहम योगदान है। जिले में आज 624 सहकारी सभाएं पंजीकृत है तथा सहकारी समितियों में कुल सदस्यता 48433 है जिनमें 14585 सदस्यों अनुसूचित जाति,1670 सदस्यों अनुसूचित जनजाति तथा 32178 अन्य सदस्य हैं।

उन्होंने कहा कि इन समितियों में सदस्यों का भागधन 18 करोड़ 41 लाख व सरकारी हिस्सा 7 कऱोड़ 65 लाख का है। इसी प्रकार सहकारी सभाओं की कुल कार्यशील पूंजी 95 कऱोड़ 42 लाख की है जिसे सभाओं द्वारा विभिन्न कारोबार में निवेश किया गया है। सदस्यों की जमा पूंजी 8 कऱोड़ 35 लाख है।

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले के लोगों में सहकारिता के गुण कण कण में विद्यमान है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील