मुख्यमंत्री ने सचिवालय चालक संघ द्वारा आयोजित हवन यज्ञ में पूर्णाहूति दी

 

शिमला, 08 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां हिमाचल प्रदेश सचिवालय चालक संघ द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य पर आयोजित हवन यज्ञ में पूर्णाहूति डालकर भंडारे में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, विधायक हरीश जनारथा, कांग्रेस नेता सतपाल रायजादा, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा और संघ के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला