मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया

 

शिमला, 29 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वरिष्ठ पत्रकार देशराज बान्टा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनका निधन 87 वर्ष की आयु में शुक्रवार को जिला कांगड़ा के पालमपुर में हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में देशराज बान्टा के अतुलनिय योगदान है, उनके कार्य कोक सदैव स्मरण किया जाएगा। उन्होंने परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति के सहन करने की प्रार्थना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला