मंडी के सरकाघाट में टब में डूबने से पौने तीन साल की मासूम बच्ची की मौत

 

मंडी, 20 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत मसेरन के गांव तारगंला में एक बच्ची की पानी के टब में डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। स्थानीय निवासी केशू राजपूत उर्फ संजय कुमार की पौने तीन वर्ष की इकलौती बेटी हिताक्षी की बाथरूम में रखे टब में डूबने से असमय मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिताक्षी की मां घर के काम में व्यस्त थी और मासूम बच्ची आसपास ही खेल रही थी। खेलते-खेलते वह चुपचाप बाथरूम की ओर चली गई, जहां पानी से भरे टब में गिर गई। कुछ देर बाद जब मां की नजर बच्ची पर नहीं पड़ी तो उन्होंने खोज शुरू की। बाथरूम में पहुंचते ही टब में बच्ची को देखकर मां की चीख निकल गई। आनन-फानन में हिताक्षी को बाहर निकाला गया, लेकिन वह बेहोश हो चुकी थी। हादसे समय बच्ची पिता संजय कुमार जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, घर में नहीं थे, परिजन तुरंत बच्ची को सिविल अस्पताल सरकाघाट लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही मां, दादी और पिता केशू राजपूत का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातम पसर गया है। एक नन्ही सी मुस्कान, जो पल भर में इस दुनिया से रूठ गई। मासूम हिताक्षी की असमय विदाई ने हर आंख नम कर दी है।

स्थानीय विधायक दिलीप ठाकुर ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति दें।

थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया कि वच्ची का पोस्टर्माटम करवा कर शव को परिजनो को सौंप दिया है और भारतीय न्याय सहिंता की धारा 194 वीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा