12 वर्षीय छात्र की मौत मामले में स्कूल प्रबंधन ने रखी अपनी सफाई

 

नाहन, 30 नवंबर (हि.स.)। पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में 12 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठने के बाद प्रधानाचार्य ने अपनी सफाई दी है। प्रधानाचार्य ने मीडिया से बातचीत में घटना का पूरा विवरण साझा करते हुए स्कूल पर लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया।

प्रधानाचार्य के अनुसा, मृतक छात्र खेल के मैदान में खेलते समय अचानक अस्वस्थ हो गया। स्थिति को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद, स्कूल के शिक्षक बच्चे को नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

प्रधानाचार्य ने बताया कि घटना की पूरी सीसीटीवी फुटेज स्कूल के पास मौजूद है जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की हालत बिगड़ने पर तुरंत कदम उठाया और हरसंभव सहायता की।

प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने मृतक छात्र के परिवार के साथ पूरी संवेदना व्यक्त की और अंतिम यात्रा में शामिल होकर दुख साझा किया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और स्कूल प्रबंधन जांच में पूर्ण सहयोग कर रहा है। उन्होंने आरोपों को अनावश्यक बताते हुए लोगों से अपील की कि मामले में जांच के नतीजों का इंतजार करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर