दृष्टिहीन संघ का सचिवालय के बाहर प्रदर्शन, बैकलॉग भर्तियों की मांग

 

शिमला, 08 अक्टूबर (हि.स.)। दृष्टिबाधित संघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर शिमला में काली बाड़ी के नजदीक धरने पर बैठा हैं। बैकलॉग भर्तियां सहित अपनी अन्य मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए संघ ने मंगलवार को सचिवालय के बाहर धरना दिया और प्रदेश सरकार पर झूठे आश्वासन देने का आरोप लगाया।

दृष्टिहीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोबू राम ने कहा कि दृष्टिहीन करीब एक साल से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। सरकार से चार पांच बार वार्ता की। मुख्यमंत्री ने 15 दिनों के समय में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं जिस वजह से अधिकारी भी उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती है वे धरने पर बैठे रहेंगे।

बता दें कि दृष्टिहीन संघ बीते 348 दिनों ने शिमला में धरने पर बैठे हुए है और विभागों में खाली चल रहे दृष्टिहीन कोटे के बेकलॉग पदों को एक साथ भरने की मांग कर रहे है। दृष्टिहीन कोटे के चतुर्थ श्रेणी में करीब 800 के आस पास पद खाली चल रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा