हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा हलकों में भाजयुमो करेगी नव मतदाता सम्मेलन : तिलक राज
शिमला, 24 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा गुरूवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 5000 सम्मेलन आयोजित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रव्यापी नव मतदाता सम्मेलन में भारत के करोडों नव मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा हलकों में इन सम्मेलनों का आयोजन होगा। हर सम्मेलन में लगभग 1000 से अधिक नव मतदाताओं को शामिल किया जाएगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा ने बुधवार को शिमला में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में हर विधानसभा क्षेत्र में यह सम्मेलन होंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सम्मेलनों के लिए नव मतदाता को पंजीकृत करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया है जिसमें नव मतदाता को पूरे प्रदेश में पंजीकृत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजयुमो सभी नवमतदाता सम्मेलनों में प्रदर्शनियां भी लगाएगा, जिसमें कांग्रेस शासन के तहत 2014 से पहले के युग का चित्रण किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए परिवर्तनकारी परिवर्तनों और प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा। इस पहल का उद्देश्य नए मतदाताओं को भारत की समृद्धि की यात्रा पर स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ सशक्त बनाना है।
उन्होंने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री एक साथ 5000 अलग-अलग जगहों पर मौजूद एक करोड़ से अधिक पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से बातचीत करेंगे।
सम्मेलन में नव मतदाता को पंजीकृत करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने व्यापक पंजीकरण अभियान पूरे देश भर में चलाया हुआ है। इन सम्मेलनों में स्थानीय सांसद और विधायक भी देश भर में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजयुमो सभी नवमतदाता सम्मेलनों में प्रदर्शनियां भी लगाएगा, जिसमें कांग्रेस शासन के तहत 2014 से पहले के युग का चित्रण किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए परिवर्तनकारी परिवर्तनों और प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा। इस पहल का उद्देश्य नए मतदाताओं को भारत की समृद्धि की यात्रा पर स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ सशक्त बनाना है।
उन्होंने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री एक साथ 5000 अलग-अलग जगहों पर मौजूद एक करोड़ से अधिक पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से बातचीत करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील