महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की भाजपा ने : देश राज शर्मा
हमीरपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू उपाध्यक्ष अभय सिंह लवली, विजयपाल शोहारू ने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत एवं भारतीय जनता पार्टी ने लगभग पिछले कई रिकॉर्ड तोड़कर रख दिए। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश व राज्यों में एनडीए की सरकारी काम कर रही हैं उससे स्पष्ट होता है कि देश के जनता का विश्वास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की सरकारें जिस तरह से आम जनमानस के विकास के लिए कार्य कर रही हैं,उसी का नतीजा है कि आज एनडीए प्रचंड बहुमत से महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है।
उन्होंने सभी भारतीय जनता पार्टी व एनडीए के कार्यकर्ताओं को समर्थकों को इसके लिए बधाई व शुभकामनाएं दी ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा