हिमाचल में व्यवस्था का पूर्ण पतन, कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल : बिंदल

 


शिमला, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में व्यवस्था का पूरी तरह पतन हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग सहित ऐसा कोई भी विभाग नहीं बचा है, जो बदहाली से जूझ नहीं रहा हो। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और इसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

बिंदल ने गुरूवार को शिमला में कहा कि आईजीएमसी शिमला में हाल ही में सामने आई दुर्भाग्यपूर्ण घटना किसी एक डॉक्टर या मरीज तक सीमित मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे सिस्टम की विफलता को दर्शाती है। उनका कहना है कि जब सरकार, मंत्रियों और विभागों के स्तर पर आपसी खींचतान चल रही हो, तो इसका सीधा असर व्यवस्थाओं पर पड़ता है। उन्होंने इस स्थिति को “जनरलाइज्ड फेल्योर” बताते हुए कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य तंत्र पूरी तरह चरमरा गया है। डॉक्टर आवश्यक सुविधाओं के अभाव में असंतोष में हैं और मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है।

डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार समस्याओं का समाधान करने के बजाय अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि एक उंगली में बीमारी होने पर पूरी उंगली काट देना समाधान नहीं हो सकता। सरकार केवल कार्रवाई का दिखावा कर रही है, जबकि मूल समस्याओं पर कोई गंभीर काम नहीं हो रहा है। उनके मुताबिक सड़कों की हालत खराब है, पेयजल व्यवस्था लड़खड़ा रही है, परिवहन सेवाएं बदहाल हैं और अब स्वास्थ्य विभाग भी इसी कड़ी में जुड़ गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश को ऐसी स्थिति में ले आई है, जिससे उबरने में आने वाले वर्षों तक समय लगेगा। डॉ. बिंदल ने बताया कि भाजपा पिछले तीन वर्षों से लगातार सरकार को व्यवस्था के बिगड़ते हालात को लेकर चेतावनी देती रही है। इसी क्रम में 4 तारीख को प्रदेशभर में आंदोलन कर सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखा गया।

इस दौरान डॉ. बिंदल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्व के महान राष्ट्रवादी नेताओं में से एक थे और भारत रत्न के रूप में पूरा देश उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ याद करता है। उन्होंने कहा कि 28 राजनीतिक दलों को साथ लेकर एक स्थिर और मजबूत सरकार चलाने का उदाहरण केवल अटल बिहारी वाजपेयी ही दे पाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा