बीपीएल पर कैंची चला रही प्रदेश सरकार, गरीबों को बाहर करने की साजिश: डॉ. राजीव बिंदल

 


शिमला, 02 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बीपीएल व्यवस्था को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार गरीबों के खिलाफ फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में सरकार की नीतियों से आम आदमी, गरीब और मध्यम वर्ग पर लगातार बोझ बढ़ा है और अब बीपीएल के नए नियम लाकर गरीबों को योजनाओं से बाहर करने की सुनियोजित कोशिश की जा रही है।

डॉ. बिंदल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि प्रस्तावित नए नियम लागू होने पर बड़ी संख्या में ऐसे परिवार बीपीएल सूची से बाहर हो जाएंगे, जो वास्तव में गरीब हैं और जिन्हें सरकारी सहायता की सबसे ज्यादा जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई सुधार नहीं, बल्कि गरीब विरोधी नीति है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन की बात करती है, लेकिन हकीकत में प्रदेश को गरीबों के लिए व्यवस्था पतन की ओर ले जाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार की ‘विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी ‘जी राम जी’ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत ग्रामीण और गरीब परिवारों को 125 दिन की रोजगार गारंटी सहित कई सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन हिमाचल की कांग्रेस सरकार इस योजना को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि इससे पहले मनरेगा में भी प्रदेश सरकार ने अपना हिस्सा नहीं डाला और इसका दोष केंद्र सरकार पर मढ़ा गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा प्रभावित गरीब परिवारों के लिए हजारों करोड़ रुपये की मदद दी, लेकिन प्रदेश सरकार राहत राशि को सही तरीके से जरूरतमंदों तक पहुंचाने में नाकाम रही है।

भाजपा अध्यक्ष के अनुसार आपदा राहत के पैसों की बंदरबांट हो रही है और जहां वास्तव में विकास होना चाहिए, वहां काम नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को आपदा राहत के लिए 300 करोड़ रुपये और 601 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता दी, लेकिन इन पैसों का सही उपयोग अब तक नहीं किया गया।

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा गरीबों और आपदा प्रभावित परिवारों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी और कांग्रेस सरकार की नीतियों को जनता के सामने उजागर करती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा