हिमाचल में वित्तीय कुप्रबंधन का बोलबाला, चेहतों को रेबड़ियाँ बांट रही सरकार : सतपाल सत्ती

 




शिमला, 15 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक सतपाल सत्ती ने राज्य के खराब आर्थिक हालात के लिए कांग्रेस की सुक्खू सरकार को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार की कारगुजारी से राज्य में वित्तीय कुप्रबंधन का बोलबाला है। सरकारी तंत्र में पूरी तरह से फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट है। सरकार पैसे का सदुपयोग कर नहीं पा रही, डीपीआर समय पर नहीं बन रही है औऱ करोड़ों की राशि प्रदेश से वापिस जा रही है,

सतपाल सत्ती ने रविवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार धन न होने का नाटक कर रही है। अपने चहेतों के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। कांग्रेस सरकार में अनेकों कैबिनेट रैंक, छह सीपीएस सहित अपने मित्रों को आर्थिक लाभ देना सरकार की कार्यप्रणाली का हिस्सा बन गया है। जबकि कर्मचारियों, गरीबों, मरीजों और विकास के लिए सरकार पैसों का रोना रो रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार के कर्मचारियों को वेतन और पेंशन समय पर नहीं मिली है। अपनी मांगे उठाने पर सरकार के कर्मचारियों पर इंक्वायरी बैठाई जाती, कर्मचारियों को मेमो दिए जाते है। उन्होंने तंज कसा कि इस सुख की सरकार में प्रदेश में केवल दुख ही दुख है।

सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पैसे ना होने के रोने का नाटक कर रही है। ऐसा बोलकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, सरकार को केंद्र से 10000 करोड़ से अधिक की राशि आती है और ऊपर से सरकार अपने साधनों के माध्यम से भी पैसा कमाती है, पर यह धन खर्च होता कहां है साथ ही कुछ ही दिनों बाद सरकार पैसा ना होने का नाटक रचती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा