आपदा राशि के वितरण में कांग्रेस सरकार ने की बंदरबाट : भाजपा
शिमला, 21 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप ने रविवार को शिमला जिला के कोटखाई में चुनावी बैठकों में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आपदा राशि के वितरण में बंदरबाट का आरोप लगाया।
सुरेश कश्यप ने कहा कि आपदा के समय केंद्र ने 1800 करोड रुपए हिमाचल प्रदेश को भेजें पर उसमें भी कांग्रेस पार्टी ने बंदर बांट का काम किया अपने चाहितो को वह राशि प्रदान करी जो केंद्र से आई थी और जिनको जरूरत थी उनको एक रुपये भी प्राप्त नहीं हुआ, कांग्रेस सरकार भेदभाव के लिए जानी जाएगी। यह सरकार ने केवल एक साल में 15000 करोड़ का ऋण लिया और विकास के ऊपर एक भी पैसा नहीं खर्च किया, केवल मात्र छह सीपीएस और सात ओएसडी बनाकर अपने मित्रों को सुविधाएं देने का काम किया। यह सरकार केवल खाली खजाने का रोना रोती है, पर अपने कुप्रबंधन को नहीं दिखती।
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने एक भी प्राइमरी स्कूल खोलने का कार्य नहीं किया है। अपितु भारतीय जनता पार्टी की पिछली सरकार ने जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में दो एसडीएम कार्यालय, एक बीडीओ दफ्तर, एक फायर सबस्टेशन, एक तहसील दी। यह सभी निर्णय ऐतिहासिक रहे पर इस बदला बदली की सरकार ने केवल पूरे प्रदेश में 1000 से अधिक सरकारी संस्था। बंद करने का कार्य किया,जो की दुर्भयपूर्ण रहा।
कश्यप ने कहा की यह सरकार केवल मात्र जनता को असुविधा देने के लिए आई है, जब यह घर घर वोट मांगने जाएंगे तो जनता इनको स्वीकार नहीं करेगी।
उन्होंने कहा शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में महत्वपूर्ण कार्य हुए जिसमें से जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को 200 करोड़ प्राप्त हुए। कांग्रेस भले केंद्र से भेजे गए पैसे का श्रेय लेना चाहे पर प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनील