राजीव बिंदल ने महिलाओं को 1500 रूपए देने वाली योजना पर मुख्यमंत्री को घेरा

 


हमीरपुर, 03 मई (हि. स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने महिलाओं को 1500 रूपये देने वाली योजना पर कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की घेराबंदी की है। राजीव बिंदल ने शुक्रवार को हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि 2022 में 1500 रुपये देने के फॉर्म किस कबाड़ी को दिए गए थे और आज जो फॉर्म भरवाए जा रहे हैं और उनका ठेका किसको दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि डेढ़ साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने क्या विकास करवाया और कितने वायदे पूरे किए लेकिन मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोल रहे । पत्रकार वार्ता के दौरान 2022 के चुनाव में बड़सर से आजाद चुनाव लड़ने वाले संजीव शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल, जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री हमीरपुर संसदीय क्षेत्र प्रभारी सुमित शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

बिंदल ने प्रदेश सरकार पर कर्ज का पहाड़ खड़ा करने के आरोप लगाते हुए कहा कि डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार ने हजारों करोड़ का कर्ज उठाया है लेकिन विकास कहीं भी नहीं दिखाई देता । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का एक ही एजेंडा है वह केवल भाजपा जयराम ठाकुर और केंद्र सरकार को गाली देना । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में केवल अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के साथ जोड़ा है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और अधिकारियों को डरा धमका कर फॉर्म भरने के निर्देश दे रहे हैं । पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के दल बदल करने के विरोध के सवाल पर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा है कि वह कमल के निशान के साथ खड़े हैं ।

राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री खुद चुने हुए विधायकों के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और उन्हें कभी काला नाग मेंढक जैसे उपनाम से पुकारते हैं। उन्होंने कहा कि जनता उनसे विकास के मुद्दे पर जवाब मांगती है लेकिन कांग्रेस जवाब नहीं दे रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/उज्जवल