हरियाणा चुनाव में बीजेपी की जीत का श्रेय अनुसूचित जाति मोर्चा को: स्वराज विद्वान
नाहन, 19 अक्टूबर (हि.स.)। पांवटा साहिब में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री और अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रभारी डॉ. सुश्री स्वराज विद्वान ने कहा कि हरियाणा चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत का एक महत्वपूर्ण कारण अनुसूचित जाति के लोगों का समर्थन है।
बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे संगठन पर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत पांवटा साहिब में एससी मोर्चा का सदस्यता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वराज विद्वान ने अनुसूचित जाति के लोगों को पार्टी में जोड़ने के लिए जागरूक किया और उन्हें पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में प्रेरित किया।
स्वराज विद्वान ने मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी का ध्येय हमेशा से 'सबका साथ, सबका विकास' रहा है। उन्होंने पार्टी की नीतियों और योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के उत्थान की बात की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर