ऊना में भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान की कार्यशाला साेमवार काे
शिमला, 13 अक्टूबर (हि.स.)। भाजला जिला ऊना की सक्रिय सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन 14 अक्टूबर साेमवार को जिला कार्यालय ऊना में होने जा रहा है। इस कार्यशाला में मुख्यवक्ता प्रदेश मीडिया विभाग के प्रभारी एवं नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा रहने वाले है। कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिला मुख्यालय में प्रातः 11 बजे होगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत से उत्साहित रणधीर शर्मा ने कहा कि इस जीत ने बता दिया है कि देश का मिजाज क्या है। लोगों ने दिखा दिया है कि वे कांग्रेस और शहरी नक्सलियों की घृणित साजिशों का शिकार नहीं होंगे। कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम, शहरी नक्सलियों का पूरा गिरोह जनता को गुमराह करने में जुटा था। लेकिन कांग्रेस की सारी साजिशें ध्वस्त हो गईं। उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन दलित समाज ने इनके खतरनाक इरादों को भांप लिया। दलितों को अहसास हो गया कि कांग्रेस उनका आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक में बांटना चाहती है। रणधीर ने दावा किया कि हरियाणा के दलित वर्ग ने भाजपा को रिकार्ड समर्थन दिया है।
रणधीर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक भी नेता ने आज तक कभी नहीं कहा कि हमारे मुस्लिम भाई-बहनों में कितनी जातियां होती हैं। मुस्लिम जातियों की बात आते ही उनके नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते हैं। लेकिन, जब भी हिंदू समाज की बात आती है तो कांग्रेस उनकी चर्चा जाति से ही शुरू करती है। कांग्रेस की नीति है हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला