प्रदेश में कानून व्यवस्था का निकला जनाज़ा, सरकार को नहीं फिक्र : वंदना योगी

 














शिमला, 28 अक्टुबर (हि.स.)। भाजपा महिला मोर्चा ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था के बिगड़ने का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष वंदना योगी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बीते एक माह मे महिलाओ के साथ हुए हादसों ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार और उनके मंत्री महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, परंतु एक माह मे तीन बड़ी घटनाओ ने उनकी संवेदनहीनता कि पोल खोल कर रख दी हैं। बद्दी में एक बच्ची से हुआ गैंगरेप का मामला, इसके अतिरिक्त नगरोटा बगवां में एक 12 वर्षीय बच्ची से हुआ रेप का मामला, उनके दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि कंडाघाट थाने के अंतर्गत प्रवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने तो प्रदेश की तस्वीर ही बिगाड़ के रख दी है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की मातृ शक्ति स्वयं को पूरे प्रदेश में असुरक्षित महसूस कर रही है और जो माता बहनों को बड़े-बड़े वादे देकर सत्ता में काबिज हुए थे, वह वायदे पूरे करना तो दूर, उनकी सुरक्षा करने में भी असमर्थ और असहाय सिद्ध हो रहे हैं। सरकार अपनी मौज में है और उसे आम जनमानस की सुरक्षा और उसकी भावना से कोई लेना देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एन आई टी हमीरपुर में एक छात्र की चिट्टा सेवन से हुई मौत संदेह के दायरे में आ गई है और इस पर प्रशासन की अब तक की कार्रवाई कई तरह के प्रश्नचिन्ह के घेरे में है।

वंदना योगी ने कहा की प्रदेश में लाचार होती कानून व्यवस्था सरकार की अक्षमता सिद्ध कर रही है । उन्होने कहा की हर माह 40 मामले छेड़छाड़ के पूरे प्रदेश में दर्ज किए जा रहे हैं, इसके अतिरिक्त जनवरी से सितम्बर के 9 माह मे ही प्रदेश में बलात्कार के लगभग 265 मामले दर्ज किए जा चुके हैं । इसके अतिरिक्त महिलाओं से हिंसा के मामलों में निरंतर हो रही वृद्धि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील