कांग्रेस के मंत्री अनिरुद्ध सिंह हताश और निराश : भाजपा

 

शिमला, 2 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कांग्रेस के मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के मंत्री हताश व निराश हैं औऱ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे है। अगर हिमाचल प्रदेश में भरपूर जनकल्याणकारी योजनाएं कोई लाया है तो वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर है। हिम केयर योजना, गृहणी सुविधा योजना, सहारा योजना, स्टार्ट उप योजना और अनेकों योजनाओं को जयराम जी प्रदेश में लेकर आए पर अगर किसी ने इन योजनाओं को बंद करने का काम किया है तो वह इस जनविरोधी कांग्रेस सरकार ने किया है।

बिहारी लाल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश का हर वर्ग हताश और निराशा है। युवा, महिला, कर्मचारी, गरीब, किसान, पेंशन वाले, बजुर्ग सब इस कांग्रेस सरकार से परेशान है। वर्तमान कांग्रेस सरकार ने बजूर्गो को मिलने वाली सहारा योजना जिसमे उनको प्रति माह 3000 रु मिलते थे वह भी बंद कर दी।

उन्होंने कहा कि आज से गांवों में भी आएंगे पानी के बिल, बिजली भी हुई महंगी यह है कांग्रेस सरकार का असली चेहरा। हिमाचल में एक अक्तूबर से पानी के बिल आएंगे और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 300 यूनिट के बाद एक रुपये प्रति यूनिट बिजली की सब्सिडी बंद हो जाएगी। राज्य में औद्योगिक घरानों को भी एक रुपये प्रति यूनिट विद्युत उपदान नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं को दी जाने वाली एक रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी बंद की गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को भी 300 यूनिट तक ही सब्सिडी की राहत मिलेगी। इसी के साथ एक अक्तूबर से नई दरों के साथ बिजली के बिल जारी किए जाएंगे। 300 यूनिट से कम बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओं को स्लैब के अनुसार 1.83 रुपये से लेकर 3.53 रुपये की प्रति यूनिट की सब्सिडी मिलती रहेगी। प्रतिमाह 300 यूनिट से अधिक की खपत करने वालों को अब 1.03 रुपये की सब्सिडी नहीं मिलेगी। मंगलवार से पानी की भी नई दरें लागू होंगी। ग्रामीण इलाकों में भी पानी का बिल वसूला जाएगा। हर महीने प्रति कनेक्शन 100 रुपये बिल आएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा