अनुराग ठाकुर ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली को हरी झंडी
हमीरपुर, 05 मार्च (हि. स.)। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर में नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली को हरी झंडी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशा बढ़ रहा है। जिसके चलते युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता बाइक रैली हमीरपुर के गांधी चौक से रवाना की गई है। जो युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी। बाइक रैली में युवा मोर्चा के सदस्य और स्थानीय युवा मौजूद रहे इस रैली में करीब 2000 युवाओं ने हिस्सा लिया है।
बाइक रैली के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा भोरंज के पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, व जिला भाजपा के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह प्रयास किया गया है। इस बाइक रैली में 2000 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में खेल महाकुंभ पार्ट 3 शुरू किया गया है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ मौजूद रहे।
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि बोतल एवं पर केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हमीरपुर जिले के दौरे पर है । इस दौरान हिमाचल को केंद्रीय मंत्री करोड़ों रुपए के सौगात देंगे।
उन्होंने बताया कि 4000 करोड रुपए के नेशनल हाईवे की सड़कों के उद्घाटन और शिलान्यास नितिन गडकरी द्वारा किए जाएंगे। नेशनल हाईवे बनने के कारण चंडीगढ़ की दूरी 25 किलोमीटर और कम हो जाएगी। जिससे कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा ।
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि 900 करोड रुपए की लागत से इस नेशनल हाईवे पर पुल का निर्माण किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा पहले 60 वर्षों में 96000 राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ करते थे लेकिन अब मोदी सरकार में या डेढ़ लाख किलोमीटर तक पहुंच गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील