टनल के अंदर दीवार से टकराई बाइक, युवक की हुई मौत

 


सोलन, 22 जुलाई (हि.स.)। सोलन राष्ट्रीय उच्च मार्ग - 5 कालका- शिमला पर स्थित सोलन के शमलेच टनल में तेज रफ्तार बाइक सवार की टनल के अंदर दीवार से बाइक टकराकर चकनाचूर हो गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई है ।

बाईक सवार युवक राहुल ( 19 ) रविवार को सोलन से धर्मपुर स्थित बठोल जा रहा था । जैसे ही वह शमलेच टनल के पास पहुंचा तो इसने अपने साथ चल रहे अन्य बाईक सवार को तेजी से ओवरटेक किया । जिसके बाद टनल के अन्दर बाईक को तेज रफतारी से चलाते हुए टनल की दीवार से जा टकराया ।

बाईक सवार की बाईक चकनाचूर हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान यही पाया कि यह घटना बाईक चालक द्वारा तेज़ रफ़्तार के कारण हुई है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतक युवक की पहचान राहुल पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव बठोल डाखाना धर्मपुर तहसील कसौली जिला सोलन के रूप में हुई है । इसकी बाईक में अभी टेंपरेरी नम्बर टी0724एचएबी161जी लगा था । जिसे वह तेज रफतारी से चलाकर साथ चल रहे बाईक को ओवरटेक करने के कारण दुर्घटना का शिकार हुआ है । उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है ।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा / सुनील शुक्ला