बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत नाउ में किशोरी मेले का आयोजन

 


मंडी, 20 जनवरी (हि.स.)। बाल विकास परियोजना मंडी-सदर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत जिला मंडी प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे देई 2.0 कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों में वृत स्तरीय किशोरी मेलों की निरंतरता में वृत नाउ द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाउ में वृत स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निर्मल ठाकुर, प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नाउ द्वारा की गई। उक्त किशोरी मेले में स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित सीएचओ द्वारा स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता बारे जानकारी प्रदान की गई तथा स्कूली छात्रों का एचबी टेस्ट किया गया।

आयुष विभाग से उपस्थित डा. पूनम शर्मा द्वारा स्कूली छात्रों को बीमारियों से बचने बारे बहुमूल्य जानकारी प्रदान की । इसके साथ ही में बच्चों को स्वच्छता के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वहीं उनकी सहयोगी सुषमा देवी, योगा प्रशिक्षक द्वारा स्कूली छात्रों को योगा अभ्यास करवाया गया। पुलिस विभाग की ओर से जयसिंह, थाना प्रभारी द्वारा स्कूली छात्रों को बाल विवाह रोकथान अधिनियम, 2006, पोक्सो एक्ट, नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा तथा मोबाईल के दुष्प्रभावों के बारे महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा