हमीरपुर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शर्मा बने एपीएमसी हमीरपुर के अध्यक्ष
Feb 7, 2024, 17:48 IST
हमीरपुर, 07 फरवरी (हि. स.)। अजय शर्मा को कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर का अध्यक्ष चुना गया है। बुधवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में हुई एपीएमसी के नए मनोनीत गैर सरकारी और सरकारी सदस्यों की बैठक में अजय शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया।
गौरतलब है कि सरकार बनने के एक वर्ष बाद तक भी यह पद खाली हुआ था। अजय शर्मा की गिनती धरातल से जुड़े हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में होती है। वह छात्र जीवन से एन्एसयूआई उसके बाद युवा कांग्रेस और बाद में मुख्य कांग्रेस के विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। अजय शर्मा हमीरपुर शहर से पार्षद भी रह चुके हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील