आखिर क्यों राहुल गांधी अमेठी से भाग कर वायनाड चले गए : अनुराग ठाकुर
हमीरपुर, 04 मई (हि. स.)। भोरंज और बड़सर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा रायबरेली को परिवार की कर्मभूमि से चुनाव लड़ने के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए प्रश्न उठाया कि आखिर क्यों राहुल गांधी इससे पहले अपनी कर्मभूमि अमेठी से भाग कर वायनाड चले गए ।
उन्होंने कहा कि क्या वायनाड उनकी कर्मभूमि नही थी । उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का दिल वायनाड में नहीं लगा और अब हार के दर से उन्होंने रायबरेली का रुख किया है लेकिन यहां भी उन्हें अमेठी की तरह हार का सामना करना पड़ेगा ।
देश और जनता की संपत्ति को क्या अल्पसंख्यक समुदाय को दे दिया जाएगा इस मुद्दे पर लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी 7 दिन बाद भी आज तक कोई जवाब नहीं दे पाए हैं। देश की संपत्ति मुस्लिम समुदाय को देने को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या स्टैंड है इसे जनता के सामने पार्टी साफ करे ।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमान समुदाय का है तो क्या कांग्रेस उनके इस बयान पर अपना स्टैंड कायम रखती है इस स्थिति को जनता के सामने स्पष्ट किया जाए। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इस पर कितने सहमत हैं देश की जनता को जानकारी दें।
अनुराग ने कहा कि कांग्रेस अपनी हर को देखकर अब भ्रम फैला रही है उसकी हालत ऐसी हो गई है कि अब वह डीप फेक का सहारा ले रही है पार्टी फर्जी वीडियो बनाकर उसे वायरल कर रही है। फेक वीडियो फेक न्यूज़ और फेक चेहरे से कांग्रेस जनता के सामने बेनकाब हो गई है। ऊंचे हथकंडे अपनाकर कांग्रेस जीत नहीं सकती है।
कांगड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के अग्निवीर योजना से सुना के मनोबल कम करने के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में देश ने हजारों किलोमीटर जमीन गवाही है। पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉक्टर मनमोहन सिंह के कार्यकाल तक चीन पाकिस्तान ने भारतीय जमीन पर कब्जे किए हैं। मोदी सरकार ने सत्ता में आकर 6800 किलोमीटर सीमा पर सड़के बनाने का काम किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल /सुनील