सहकार से किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया बल: अनुराग सिंह ठाकुर

 


हमीरपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार कोअपने संसदीय क्षेत्र के बारीं में स्थित दी बारीं प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी सभा में नवनिर्मित कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस एवं मार्ट का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर सहकारी संस्था के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान भाई-बहन तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सहकारिता को विकास का सशक्त माध्यम बनाया गया है। प्रधानमंत्री की सहकार से समृद्धि की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से 6 जुलाई 2021 को सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया जिसने बीते चार वर्षों में सहकारी क्षेत्र को सशक्त, आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

उन्होंने कहा कि देश के पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मंत्रालय द्वारा अब तक 114 प्रमुख पहलें लागू की गई हैं जिनका सीधा लाभ किसानों, महिलाओं, युवाओं, सहकारी संस्थाओं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिला है। इन पहलों के माध्यम से सहकारी संस्थाओं को नई ऊर्जा, पारदर्शिता और तकनीकी मजबूती प्राप्त हुई है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में दी बारीं प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी सभा के कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस और मार्ट का लोकार्पण करना उनके लिए अत्यंत सुखद अनुभव है। यह परियोजना किसानों को अपनी उपज के सुरक्षित भंडारण, बेहतर मूल्य प्राप्ति और बाजार तक सीधी पहुंच प्रदान करेगी। इससे फसल की बर्बादी रुकेगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि सहकारी पहलों से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है, बल्कि ये प्रयास स्थानीय स्तर पर रोजगार के अनेक अवसर भी सृजित कर रहे हैं। इस प्रकार की सुविधाएं ग्रामीण विकास को गति देने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी मजबूती प्रदान करती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा