शिमला से 88 अमृत कलश नई दिल्ली के लिए रवाना, राज्यपाल ने यात्रा को दिखाई झंडी

 














शिमला, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का राज्यस्तरीय समारोह रविवार को शिमला में राजभवन में आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेशभर से एकत्र मिट्टी से भरे 88 कलश को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया। य़ह मिट्टी दिल्ली में बनने जा रहीं अमृत वाटिका में शामिल की जाएगी। दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रदेश से 658 युवा दिल्ली रवाना हो रहे हैं।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि मेरी मिट्टी मेरा देश जैसे अभियान में देशभर के लोगों की जनभागीदारी को सुनिश्चित बनाया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम बलिदानियों को चिन्हित करने के साथ उन्हें याद कर अनंतकाल के लिए पहचान देना है।

उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका देश को गौरवान्वित करेगी। वाटिका के लिए देश के कोने-कोने से एकत्र मिट्टी पहुंचाई जा रही है, जिसमें युवाओं की भागीदारी रही है। इस अभियान से पूरा देश एकजुट महसूस कर रहा है, वहीं गुमनाम शहीदों के नाम इस वाटिका को बनाने से हमारी भावी पीढ़ी तक देश के बलिदानियों की कहानियां पहुंचेगी और देशप्रेम की भावना बढ़ेगी।

समारोह में नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य निदेशक ईरा प्रभात ने बताया कि प्रदेशभर से नेहरू युवा केंद्र, राज्य सरकार, डाक विभाग और आईटीबीपी के सहयोग से एकत्र किए गए 88 अमृत कलश दिल्ली के लिए रवाना किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के गांव गांव से यह मिट्टी एकत्र की गई है। उन्होंने बताया कि वीर शहीदों के नाम यह मिट्टी एकत्र की गई है और प्रदेश से 658 युवा इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील