कुल्लू में गौहत्या की घटना से विहिप में आक्रोश, चक्का जाम की चेतावनी

 




कुल्लू, 30 जुलाई (हि.स.)। कुल्लू जिला के गड़सा घाटी में हुई गाै हत्या मामले को लेकर हिंदू संगठन उग्र हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन और पुलिस प्रशासन को 48 घंटे में जांच पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है।

इस मुददे पर सुनील आर्य विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त धर्म यात्रा सह संयोजक, अनुराग शर्मा जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच ,यशपाल शर्मा हिन्दू जागरण मंच जिला सह संयोजक द्वारा मंगलवार काे संयुक्त पत्रकार वार्ता बुलाई गई जिसमें उन्होंने गऊ हत्या मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है ओर ऐसी घटना फिर से न हो इसके लिए हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।

उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों ने अभी तक कुल्लू ओर लाहौल स्पीति में 5 मामले गो तस्करी के उजागर किए हैं लेकिन पुलिस द्वारा उन्होंने मात्र एक दो दिन में ही छोड़ दिया गया। जोकि बड़ा ही दुख का विषय है। अभी तक करीब 500 गऊऐं घाटी से लापता हैं।

उन्होंने कहा पठानकोट से ट्रक कुल्लू मनाली पहुंच रहे हैं। आखिर पुलिस क्या मात्र वाहनों के चालान काटने से ही अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम बुलाई गई है, मौका से अवशेष जुटाए गए हैं तथा जिन आरोपियों को गऊ हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है उनके विरुद्ध पुलिस 48 घंटे के भीतर जांच पूरी करे अन्यथा उसके बाद न्याय के लिए हिंदू संगठन चक्का जाम करेंगे। जिसके लिए शासन - प्रशासन जिम्मेवार होंगे।

वहीं पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर गडसा घाटी के मोहुन गांव में हुई गौहत्या मामले को लेकर एसपी कुल्लू से मिले जहां उन्होंने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की अपील की जिससे भविष्य में फिर कोई घटना की पुनर्वृति न हो।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह / उज्जवल शर्मा