सड़क हादसे में युवक की मौत
कुल्लू, 02 जनवरी (हि.स.)। कुल्लू के रामशिला - जिया एनएच पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सभी तथ्यों की जांच के बाद मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क हादसा वीरवार बीती रात उस दौरान हुआ जब एक युवक बाइक लेकर सड़क मार्ग पर जा रहा था कि अचानक अपना संतुलन खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। कुछ समय बाद जब देखा तो वह तलोगी में सड़क मार्ग पर गिरा हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही भुंतर थाना में तैनात हैड कांस्टेबल तिलक अपने सहयोगियों के साथ मौका पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि मृतक की पहचान पीयूष (19) पुत्र देव किरण निवासी पलोंट, जाओं, निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह