मंडी के बालीचौकी में कार दुर्घटना, पंचायत प्रधान सहित तीन की मौत

 


मंडी, 30 मई (हि.स.)। जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहसील मुख्यालय बालीचौकी से 12 किलोमीटर दूर खंडेधार में गुरूवार दोपहर 12 बजे एक आल्टो कार एचपी 01 एम- 3321 के गहरी खाई में गिर जाने से इसमें सवार खलवाहन पंचायत के प्रधान उद्यमी राम समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में पंचायत प्रधान उद्यमी राम का भाई तोता राम पुत्र लगने राम व चाचा फागणू राम पुत्र भादरू शामिल है। खलवाहन पंचायत के पूर्व प्रधान भूमे राम ने बताया कि ये तीनों एक कार में सवार होकर अपने रिश्तेदारों से मिलने आनी जा रहे थे कि यहां जब कार पहुंची तो अचानक चालक इससे नियंत्रण खो बैठा और कार 800 मीटर नीचे जा पहुंची। कार के परखच्चे उड़ गए जबकि पंचायत प्रधान उद्यमी राम का बुरी तरह से क्षत विक्षित शव कार से कुछ दूरी पर पाया गया। तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई पूर्व जिला परिषद सदस्य संत राम ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से शवों को ढांक से निकाल कर सड़क तक लाया तथा मौके पर पहुंची बालीचौकी पुलिस की देख रेख में उन्हें पोस्टमार्टम के लिए बंजार ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार दुर्घटना का मामला दर्ज करके कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों के परिवारों को फौरी राहत प्रशासन द्वारा दी गई है। इस हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है। पंचायत में भी प्रधान की मौत को लेकर शोक छा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर जो क्षेत्र के विधायक भी हैं ने हादसे पर गहरा शोक जताया है तथा परिवारजनों के साथ संवेदनाएं जताई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ मुरारी/सुनील