लाहौल में गहरी खाई में गिरी गाड़ी

 


कुल्लू, 24 जुलाई (हि.स.)। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में एक गाड़ी गहरी खाई में गिरने के बाद नदी में समा गई है। घटना इस दौरान हुई जब स्टिंगरी के समीप थार गाड़ी एचपी 42 - 3515 का चालक गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा व गाड़ी पहाड़ी से नीचे नदी में समा गई। सड़क हादसे की सूचना के बाद पुलिस ओर स्थानीय लोग मौका पर पहुंच गए तथा गाड़ी की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी चौधरी ने बताया कि केलांग थाना में गाड़ी के गिरने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस मौका के लिए रवाना हो गई है। इसके अतिरिक्त आईटीबीपी के 7 ओर बीआरओ के 10 जवान, और स्थानीय लोग गाड़ी चालक की तलाश कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह / सुनील शुक्ला