मनाली के पास हिमखंड की चपेट में आया जेसीबी चालक

 


कुल्लू, 28 मार्च (हि.स.)। पर्यटन नगरी मनाली के समीपवर्ती पहाड़ी में हिमसखलन आने के कारण जेसीबी चालक लापता हो गया है। पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

घटना वीरवार दोपहर की है जब जगतसुख गांव के साथ लगती ऊंची पहाड़ी पर एक निर्माणधीन विद्युत प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के लिए एक जेसीबी कार्य में लगी हुई थी। उसी समय पहाड़ी की तरफ से हिमखंड आ गया। हिमखंड आने से वहां कार्यरत जेसीबी चालक सहित बर्फ में दब गई।

हिमखंड आने की जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया।

डीएसपी क्षमादत शर्मा ने बताया कि हिमखंड में दबे हुए जेसीबी चालक राजेश कुमार (40) पुत्र देशराज निवासी मोरछ तहसील डरिनी जिला कांगड़ा की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/उज्जवल