हिमाचल के कुल्लू में खाई में गिरी बोलेरो, चार की मौत

 




कुल्लू, 12 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी उपमंडल के अंतर्गत हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

सड़क हादसा शुक्रवार को उस दौरान हुआ जब एक ऑल्टो कार एचपी 35 - 6995 का चालक राणा बाग : करशाला सड़क मार्ग पर स्थित चोईनाला में कार से अपना नियंत्रण खो बैठा ओर कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

सड़क हादसा की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस मौका पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू कर दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने कहा कि हादसा में चालक सुरेंद्र कुमार (40) पुत्र धर्म चंद निवासी बिशल, बीर सिंह (43) पुत्र मोती राम निवासी खनेरी, सुशील कुमार (36) पुत्र मंशा राम निवासी विशल, व संजीव कुमार (34) पुत्र रोशन लाल निवासी खनेरी तहसील आनी जिला कुल्लू की मौत हो गई। पुलिस द्वारा चारों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस सभी तथ्यों को सामने रखकर जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल

/सुनील/सुनील