मनाली के समीप निजी बस नदी किनारे गिरी, आठ घायल

 




कुल्लू, 26 जुलाई (हि.स.)। कुल्लू - मनाली सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे में बस में सफर कर रहे यात्री घायल हो गए हैं। सड़क हादसा शुक्रवार सुबह उस दौरान हुआ जब निजी बस मनाली से पठानकोट रूट पर का रही थी। बस जब बाहनु पुल के समीप पहुंची तो बस चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस व्यास नदी की तरफ गिर गई।

सड़क हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौका पर पहुंच गए तो वहीं पुलिस दल ने भी मौका पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए। घायलों को मनाली अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया।

डीएसपी राजेश ने बताया कि हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच कर रही है

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह / सुनील शुक्ला