मंडी के चरखड़ी में बस हादसे में एक की मौत पांच घायल

 


मंडी, 12 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में बस हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंडी जिले के निहरी पुलिस चौकी क्षेत्र के तहत आने वाले चरखड़ी गांव में साेमवार सुबह एक दर्दनाक बस हादसा सामने आया है। चरखड़ी गांव में आज सुबह एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर लुढ़क गई और नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार पांच यात्री घायल हुए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। पांच में से 2 घायलों की हालत गंभीर है, जबकि तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस को बस दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई है, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। घटनास्थल की जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मंडी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये बस हादसा सोमवार सुबह को हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक निजी बस को ड्राइवर ने सड़क किनारे स्टार्ट अवस्था में खड़ा किया हुआ था। इस दौरान बस ड्राइवर और कंडक्टर चाय पीने के लिए बस से उतर गए। उसी समय बस अचानक खुद ही चल पड़ी और ढालन की ओर बढ़ते हुए सड़क से नीचे लुढ़क गई। बस नीचे स्थित दूसरी सड़क पर जा गिरी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के समय बस में कुल पांच यात्री सवार थे। बस के सड़क से नीचे गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, घनटा की सूचना मिलते ही निहरी पुलिस चौकी की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। इस हादसे में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें से एक की मौत हो गई।

इधर, सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के चरखड़ी क्षेत्र में निजी बस दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला कलावती की मृत्यु एवं कई यात्रियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं प्रशासन बेहतर उपचार एवं हरसंभव सहायता सुनिश्चित करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा