हिसार: सर्दी से बचने के लिए दुधारू व गर्भवती पशुओं का ढकाव व धूप सिकाव जरूरी: कर्नल डॉ. खुल्लर
‘स्वस्थ पशुधन, मजबूत किसान अभियान’के तहत वीरेंद्र चौधरी ने धीरणवास में लगाया फ्री पशु चैकअप कैंप
हिसार, 21 दिसंबर (हि.स.)। सर्दी के मौसम में दुधारू और गर्भधारण किए पशुओं में सबसे ज्यादा ठंड लगने की शिकायत बढ़ती है। इसलिए सर्दी से बचाव के लिए पशु को कंबल, बोरी या किसी गर्म कपड़े से ढक कर और धूप निकलते ही जहां हवा कम से कम हो ऐसे स्थान पर बांध कर धूप का सिकाव करके हम पहले ही एहतियात बरत सकते हैं। यह बात कर्नल डॉ. देवेंद्र खुल्लर ने धीरणवास गांव में गुरुवार को आयोजित दो दिवसीय फ्री पशु चैकअप कैंप में उपस्थित पशुपालकों को संबोधित करते हुए कही।
धीरणवास गांव में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ जजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दलबीर धीरणवास ने किया।दलबीर धीरणवास ने कहा कि जननायक जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी द्वारा किसानों की सेवा के लिए नलवा हलका में चलाया जा रहा ‘स्वस्थ पशुधन, मजबूत किसान अभियान’ बहुत ही सराहनीय कदम है। धरातल पर किए जा रहे इस कार्य से निश्चित तौर पर नलवा हलका के किसानों व पशुपालकों को लाभ होगा। इस अवसर पर वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि किसानों के जीवन स्तर में सुधार के लिए उनको आर्थिक मजबूती देना जरूरी है। हम सब मिलकर प्रयास करें तो स्वस्थ पशुधन इस आर्थिक मजबूती का आधार बन सकता है। इसीलिए नलवा हलका में पशु स्वास्थ्य जांच व संवर्धन के लिए ये अभियान शुरू किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव