हिसार : विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार
हिसार, 1 जून (हि.स.)। हांसी शहर पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर दो व्यक्तियों से 12 लाख 40 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रोहतक जिले के गांव बेड़वा निवासी मंदीप के रूप में हुई है।
हांसी शहर थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक रविकांत ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा निवासी नरेश व सैनी पुरा निवासी अशोक ने पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था कि वो दोनों दोस्त हैं और दोनों ही विदेश जाकर नौकरी करना चाहते थे। एक दिन उनकी बेडवा गांव निवासी मंदीप से मुलाकात हुई तो उसने बताया कि उसका हांसी गैस एजेंसी रोड पर श्याम बीज भण्डार व ट्रेवल एजेंसी के नाम से कार्यालय है और वो बेरोजगारों को विदेश भेजने व सैटल करने का काम करते है।
शिकायत में नरेश व अशोक ने बताया कि इसके बाद उन्होंने जनवरी 2023 में मंदीप से उसके हांसी स्थित कार्यालय में संपर्क किया तो उसने कहा कि वह उन्हें एक साल के वर्क वीजा पर कोरोशिया भेज सकता है। वहां पर कंपनी में नौकरी भी दिलवा देगा। एक साल का वीजा खत्म होने पर वीजा एक्सटेंड भी करवा देगा। इस काम के लिये प्रति व्यक्ति सात लाख रुपए की मांग उसने की।
शिकायत के अनुसार उन्होंने प्रति व्यक्ति 6 लाख 20 हजार रुपए में डील पक्की कर ली और उसे 12 लाख 40 हजार रुपए दे दिए। आरोप है कि मंदीप ने उनके साथ धोखाधड़ी कर 12 लाख 40 हजार रुपये लेकर फर्जी वीजा और पासपोर्ट पर कोरोशिया भेज दिया। वहां कोरोशिया एयरपोर्ट पर वहां की पुलिस ने उन्हें फर्जी वीजा व नकली पासपोर्ट के आरोप में पकड़ लिया और कानूनी कार्रवाई के बाद भारतीय दूतावास के हवाले कर दिया। इसके बाद उन्हें वापस भारत भेज दिया गया।
विकास व अशोक ने बताया कि जब उन्होंने वापस आकर मंदीप से धोखाधड़ी करने तथा रुपए वापस करने के लिए कहा तो वो उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा था। जांच अधिकारी रविकांत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मंदीप को शनिवार को पंचकूला के अमर टैक्स चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी तथा विकास व अशोक से विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर लिए गए रुपए बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर