हिसार : लुवास में किया गया प्रतियोगिताओं का आयोजन

 


हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण निदेशालय के ग्राफ़िक्स आर्ट्स क्लब ने लाला लाजपत राय जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगताओं का आयोजन किया।

शनिवार को आयोजित कैलीग्राफी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के बीवीएससी एमवीएससी, बी.टेक. डेयरी साइंस व डिप्लोमा कोर्स से कुल 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। लुवास के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि लुवास का ग्राफ़िक्स आर्ट्स क्लब समय- समय पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगताओं का आयोजन करता रहता है। यह प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्त्व के चहुंमुखी विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में छात्रों ने लाला लाजपत राय द्वारा कही गयी पंक्तियों को बड़े सुन्दर तरीके से अंकित किया। इस अवसर पर लुवास के आर्ट्स क्लब की अध्यक्ष डॉ. ऋचा व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन