हिसार : महारानी लक्ष्मीबाई त्रिलोकचंद स्कूल के खिलाड़ियों का जलवा

 


क्लस्टर लेवल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर प्रदेश स्तर पर चयन

हिसार, 28 जुलाई (हि.स.)। नजदीकी गांव भिवानी रोहिल्ला स्थित महारानी लक्ष्मीबाई

त्रिलोकचंद स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी अदम्य ऊर्जा, मेहनत और खेल भावना से क्लस्टर

लेवल की खेल प्रतियोगिताओं में धमाकेदार प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन

किया। यह गौरवपूर्ण क्षण न केवल विद्यालय परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र

के लिए गर्व की बात है।

विद्यालय की अंडर-17 रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने असाधारण

प्रदर्शन करते हुए उर्मित और निखिल ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया जबकि दीपांशु ने रजत

पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन तीनों खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण

के चलते विद्यालय का नाम प्रदेश स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्णिम अक्षरों में

दर्ज हो गया।

सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि विद्यालय के दो खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय

प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह न केवल उनकी प्रतिभा का प्रमाण है बल्कि विद्यालय की

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और खेलों के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है।

विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरिता शर्मा ने साेमवार काे इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर समस्त विद्यालय

परिवार, खेल प्रशिक्षकों, अभिभावकों और खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि

हमारे छात्र-छात्राएं जिस प्रकार से हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं,

वह न केवल विद्यालय बल्कि भिवानी रोहिल्ला गांव की पहचान को भी नई ऊंचाइयों तक ले जा

रहा है। स्कूल प्रबंधक अज़ीज़ प्रधान ने विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि यह

उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और विद्यालय प्रशासन आशा करता

है कि आने वाले वर्षों में भी महारानी लक्ष्मीबाई त्रिलोक चंद स्कूल के खिलाड़ी ऐसे

ही शानदार प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश में विद्यालय का परचम लहराते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर