हिसार: मच्छरों के पूर्ण खात्में के लिए पूरे शहर में एक साथ व लगातार फॉगिंग की आवश्यकता : सजग

 


हिसार, 20 सितंबर (हि.स.)। स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग ने प्रशासन से मांग की है कि जिले में पनप रहे मच्छरों व फैल रही मच्छर जनित बीमारियों की स्थिति को देखते हुए समय रहते अन्य आवश्यक इंतजामों के साथ पूरे शहर में फॉगिंग की जाए। संगठन के अनुसार इसके लिए एक साथ व लगातार फोगिंग की जरूरत है।

सजग प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट लाइफ काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि बरसाती मौसम के साथ मच्छर पनपना शुरू हो गए हैं। कई क्षेत्रों में तो मच्छरों की भरमार हो गई है। बीमारी की शुरुआत होने की पुष्टि का इंतजार करने के बाद हरकत में आने वाले स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भी जिले में मच्छर जनित बीमारियों ने पांव पसारना आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष मच्छर जनित बीमारियों पर बन रही गम्भीर स्थिति को देखते हुए मच्छरों की रोकथाम व खात्मे के लिए तुरंत प्रभाव से सभी ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि का फैलाव होने से पहले ही प्रशासन समय रहते शहर के हर क्षेत्र में फॉगिंग सहित सभी आवश्यक कदम उठाने का काम करे।

सत्यपाल अग्रवाल ने प्रशासन को सुझाव दिया कि हमेशा की तरह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग टुकड़ों में ना करवाकर पूरे शहर में एक साथ और थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर लगातार दो-तीन बार फागिंग करवाने से मच्छरों का खात्मा संभव हो सकता है। अलग अलग क्षेत्र में टुकड़ों में फॉगिंग होने से मच्छर एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्रों में चले जाते हैं और अगली फॉगिंग करवाने के समय में ज्यादा अंतराल होने के कारण भी मच्छर दौबारा पनप जाते हैं, इसलिए पूरे शहर में एक साथ व लगातार फॉगिंग करवाने का प्रशासन प्रबन्ध करें ताकि नागरिकों को मच्छर जनित बीमारियों से बचाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर