हिसार : पुलिस कर्मचारियों ने किया मतदान
हिसार, 24 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान की अनुमति दी गई है। इसके तहत पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशानुसार चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस के कर्मचारियों ने शुक्रवार को पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान किया।
चुनाव के दौरान तैनात पुलिस कर्मियों को पोस्टल बैलेट दिए गए। इन पुलिस कर्मियों ने अपनी अपनी लोकसभा सीट के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान किया। भारत निर्वाचन आयोग ने यह सुविधा दी है। इसके तहत चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के लिए फार्म जारी किए गए। उन्हें एआरओ के माध्यम से पोस्टल बैलेट जारी किए गए। इसके उपरांत उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव