हिसार : दूषित पेयजल सप्लाई से भड़के ग्रामीणों ने किया भाटला-बरवाला रोड जाम

 


पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर माने ग्रामीण

हिसार, 13 दिसंबर (हि.स.)। बरवाला रोड स्थित भाटला

गांव में लंबे समय से दूषित तथा खारा पानी सप्लाई किए जाने से परेशान ग्रामीणों ने

हांसी-बरवाला रोड जाम कर दिया। जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें

लग गईं जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुमेर

सिंह और भाटला चौकी इंचार्ज धोलू राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को

नियंत्रित किया। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि गांव के वॉटर वर्क्स से

लंबे समय से गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। कई बार

शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने शनिवार काे बताया कि इससे पहले भी इसी समस्या

को लेकर हांसी-बरवाला रोड जाम किया गया था। उस समय पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों

ने टंकियों और पाइपलाइन की सफाई करवाने तथा साफ पानी की सप्लाई का आश्वासन दिया था

लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदर्शन में महिलाओं ने बड़ी संख्या मौजूद रही।

करीब 30 मिनट तक रोड जाम रहने के बाद पुलिस अधिकारियों के समझाने और पब्लिक हेल्थ विभाग

के अधिकारियों द्वारा समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिए जाने पर ग्रामीणों ने जाम

खोल दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अब वे केवल आश्वासन नहीं,

बल्कि स्थायी समाधान चाहते हैं। गांव में अभी भी गंदा और खारा (जमीनी) पानी सप्लाई

हो रहा है, जिसे पीने के लिए लोग मजबूर हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या

का समाधान नहीं किया गया तो वे दोबारा आंदोलन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर