हिसार: दुर्जनपुर में नशा छोड़ो खेल से नाता जोड़ो

 




ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, बच्चों का बढ़ाया हौंसला

हिसार, 28 जनवरी (हि.स.)। भारत की जनवादी नौजवान सभा की दुर्जनपुर इकाई की तरफ से गांव के खेल स्टेडियम में नशा छोड़ो, खेल से नाता जोड़ो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच विजेंद्र बारुपाल व ब्लॉक समिति के चेयरमैन मुकेश रिवाड़ ने की, जबकि संचालन विक्रम रिवाड़ व डीवाईएफआई के जिला प्रधान जितेंद्र बधावड़ ने किया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डीवाईएफआई के ध्वज के साथ जनवादी नौजवान सभा के राज्य सचिव नरेश दनोदा ने किया।

खेल में सेंकड़ों ग्रामीणों ने युवाओं की 100 मीटर की रेस, महिला रेस, बुजुर्गों की रेस, रस्साकशी में बढ़-चढक़र हिस्सेदारी की। इस दौरान ग्रामीणों में खेल के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया और खेल आयोजन में खेल की शानदार सफलता के लिए ग्रामीणों ने तन, मन, धन, का सहयोग करते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन हर साल होने चाहिए ताकि गांव में एकता व भाइचारा बना रहे। ऐसे आयोजनों से गांव की युवा पीढ़ी दिशाहीन होने की बजाए उसकी उर्जा सही कार्य में लगेगी।

खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाडिय़ों को शहीद भगत सिंह व डॉ. अंबेडकर, नए साल का केलेंडर, दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव मुकेश दुर्जनपुर ने बताया कि नेशनल स्तर की कुश्ती व कबड्डी टूर्नामेंट में गांव दुर्जनपुर के प्रवीन, नवीन, शुभम ने गांव का नाम रोशन करते हुए खेलों के प्रति रुचि पैदा करते हुए छुपी हुई प्रतिभाओं को उबारने काम किया है। यही रास्ता है युवाओं को सही दिशा देने का, अगर गांव स्तर पर एक अच्छा खेल स्टेडियम, खेल का सामान, कोच की व्यवस्था की जाए तो गांव के सेंकड़ों युवा मेडल्स लेकर आ सकते है।

डीवाईएफआई के जिला प्रधान जितेंद्र ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ हरियाणा प्रदेश का लिंगानुपात प्रति 1000 लडक़ों पर 917 लड़कियां है जो कि काफी चिंताजनक है। हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी के कारण पढ़ा लिखा नौजवान अपराध व नशे की तरफ जा रहा है। खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रोहित वर्मा, नवीन, अजय जोर्डन, तुगंल, कुलदीप, आकाश बिडाण, प्रवीन, विक्रम रिवाड़, युवा नेता पंकज बगला, अशोक बधावड़, शक्तिवीर पूर्व सरपंच, विरेंद्र दुर्जनपुर, प्रदीप बैनीवाल, बलवान सिंह रिवाड़, विनोद पंच, राजेन्द्र जांगड़ा, भीम, दीपक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव